भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विधायकों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीती सरकार सब तबाह करके गई है। मैं इसे दोहराना नहीं चाहता। मैंने मानेसर और सीहोर में भी आपसे कहा था कि अब तो शासन करने की शैली में बदलाव से ही सब संभव होगा। उन्होंने कहा कि हम सब आत्मीयता के साथ काम करेंगे और तबाही व बर्बादी का जो आलम बनाया है, उसे बदल देंगे।
शिवराज ने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना का संकट है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि यह समय काम में जुटने का है, उत्सव मनाने का नहीं। इसलिए पटाखे न फोड़ें उत्सव न मनाएं। मैंने जो भावना प्रकट की है उसका मतलब लोगों को साथ जोड़ना है। संकट की इस घड़ी में कोरोना की चेन को तोड़ना है। मैंने तय किया है कि शपथ ग्रहण होगी उसके तत्काल बाद आज रात में ही वल्लभ भवन के कार्यालय में जाकर बैठ जाऊंगा। सभी विधायक साथियों, आप भी इस संकट से निपटने के लिए प्रदेश में जाकर जुट जाएं और एक नया इतिहास रचें। पार्टी ने जो दायित्व दिया है हर क्षण याद रखूंगा।
भाजपा विधायक दल ने प्रदेश के लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन किया है : नरेंद्र तोमर
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान जनता की उम्मीदों पर पहले की तरह खरे उतरेंगे। शिवराज को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे मेरे परम मित्र हैं और सभी नेताओं की दिली इच्छा थी कि वे फिर से मप्र की कमान अपने हाथ में लें। विधायकों व संगठन की भी यही राय थी। भाजपा विधायक दल ने सर्वश्रेष्ठ का चयन किया है। तोमर ने कहा कि शिवराज ने समस्याएं सुलझाने में न पहले कोई कसर छोड़ी थी और न ही अब कोई कमी रखेंगे। कांग्रेस सरकार ने कई जनविरोधी काम किए, लेकिन अब प्रदेश फिर तरक्की की राह पर बढ़ेगा।
राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने की शिवराज के नाम की घाेषणा
विधायक दल की बैठक में गोपाल भार्गव ने शिवराज के नाम का प्रस्ताव रखा। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विजय शाह सहित कई विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्याक्ष और प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रक्रिया संचालित की। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में दिल्ली से भेजे गए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता घोषित किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत आदि नेता मौजूद थे।