वुहान में 76 दिन बाद लोगों ने खुली हवा में सांस ली, पहले ही दिन कई लोगों ने शहर छोड़ा

दुनिया में कोरोना वायरस के एपिसेंटर रहे चीन के वुहान में बुधवार को कुछ शर्तों के साथ 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा लिया गया। इस नई सुबह का पूरे शहर ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर की इमारतों को लाइटिंग से सजाया गया। कुछ इमारतों पर देर रात 12 बजे से पहले लॉकडाउन खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू की गई। वहीं, हजारों की तादाद में लोगों ने वुहान को छोड़ दिया। यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद हजारों की संख्या में सड़क, हवाई और रेल मार्ग से लोग वुहान से बाहर जाते देखे गए। 


चीन की नेशनल रेल सर्विस ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि 55 हजार लोग बुधवार को वुहान से निकलेंगे। बताया जा रहा है कि शहर के अंदर अभी भी कोरोना को रोकने के लिए बेहद सख्‍त पाबंदियां लगी हुई हैं। अधिकारी अभी भी लोगों से कह रहे हैं कि अगर बहुत जरूरी हों, तभी घरों से निकलें। हालांकि, कंपनियां अपने कर्मचारियों को काम पर बुला रही हैं।


Popular posts
अमेरिका में भारतीय मूल के 66 वर्षीय पत्रकार की संक्रमण से मौत, 9 दिन अस्पताल में रहने के बाद दम तोड़ा; अंतिम संस्कार पर संशय
2 महीने पहले से चल रही थी सत्ता परिवर्तन की तैयारी, कोरोना के कारण 3 दिन पहले शिवराज पर मुहर
वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया वाहन बिक्री में 13 फीसदी गिरावट की आशंका, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जारी जताई उम्मीद
फिरोजाबाद में जमात के 27 लोगों पर एफआईआर दर्ज, शाम को विधायक निधि सस्पेंड करने का ऐलान करेगी सरकार